83 Movie Box Office Collection:
अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा निर्मित या फिल्म शानदार है यह फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आ रही है. लेकिन अगर बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो निर्माता और निर्देशक के लिए निराशाजनक रही है. फिल्म में producer उम्मीद कर रहे थे कि यह फिल्म अपने पहले दिनों में काफी अच्छी कमाई करेगी और कई सारे रिकॉर्ड बनाएगी, लेकिन फिलहाल इस फिल्म से यह उम्मीद बिल्कुल अलग निकलते दिख रही है. यह फिल्म अपने पहले दिन सिर्फ 12.64 रुपए ही कमा पाई. और दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन 16.95 करोड़ ही रहा. अगर बात करें इस फिल्म के तीसरे दिन की कमाई की तो यह फिल्म अपने तीसरे दिन सिर्फ 22 करोड़ कमा पाए.
सूत्रों की माने तो इस फिल्म को अधिक से अधिक कमाई के लिए एक साथ तो ओटीटी प्लेटफॉर्म फॉर बेचा जा सकता है. अभी तक अभिनेता रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू काफी शानदार रही है.
अगर यह फिल्म इस हफ्ते डेढ़ सौ करोड़ को पार नहीं कर पाती है तो यह उनके लिए भी निराशाजनक साबित हो सकती है.
फिल्म क्रिटिक्स द्वारा इस फिल्म को काफी बढ़िया रिव्यू दिया गया था. बावजूद इसके यह फिल्म कमाई में थोड़ी कम असर डाल पाई.
83 फिल्म साल 1983 में भारत द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी है. इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे इंडिया जिस पर कोई उम्मीद तक नहीं लगाया बैठा था कि यह भी वर्ल्ड कप जीत सकते हैं उसने इतिहास को लिखा. इस फिल्म में आपको इमोशन काफी भर भर को देखने को मिलेगा सस्पेंस थ्रिलर पूरी तरीके से इस फिल्म में दी गई है.अब अगर इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा कमाई करना है तो सिनेमाघरों पर अधिक से अधिक दिनों तक टिके रहना होगा. रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है.
Comments
Post a Comment