'Atrangi Re' movie review:
अभिनय अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में धनुष और सारा अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी बढ़िया रिस्पांस मिला था। ये फिल्म दर्शकों को खूब लुभा रही है।
क्या देखने लायक है इसमे ?
ये फिल्म आपको एक अलग feeling कराती है। इसमे धनुष की शानदार अभिनय देखने को मिलती है। साथ ही अक्षय की अतरंगी वाला रूप भी देखने लायक है। सारा अली खान की गुस्से और धनुष का मासूमियत वाला किरदार आपको नए तरह की बॉलीवुड का एहसास करायेगी।
Comments
Post a Comment